Joe Root 41st Test century: जो रूट ने आखिरी एशेज मैच में 242 गेंदों पर 160 रनों की शानदार पारी खेली.
Joe Root equals Ricky Ponting: सिडनी। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज 2025-26 के आखिरी और पांचवें टेस्ट में इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने शानदार शतक जड़ते हुए इतिहास रच दिया। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर मैच के दूसरे दिन रूट ने 41वां टेस्ट शतक पूरा किया, जो मौजूदा एशेज सीरीज में उनका दूसरा शतक रहा। उनकी यह यादगार पारी 160 रन पर समाप्त हुई।
रूट ने 242 गेंदों का सामना करते हुए धैर्य और तकनीक का बेहतरीन प्रदर्शन किया। अपनी पारी में उन्होंने 15 आकर्षक चौके लगाए और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को लंबे समय तक संघर्ष में बनाए रखा। यह शतक 2026 कैलेंडर वर्ष का पहला अंतरराष्ट्रीय शतक भी है।
गौरतलब है कि इस दौरे से पहले जो रूट ऑस्ट्रेलिया की धरती पर कभी भी अंतरराष्ट्रीय शतक नहीं लगा सके थे। हालांकि, इस एशेज सीरीज में उन्होंने उस कमी को पूरी तरह दूर कर दिया। सीरीज के शुरुआती ब्रिस्बेन डे-नाइट टेस्ट में नाबाद 138 रन बनाने के बाद सिडनी में लगाया गया यह शतक ऑस्ट्रेलिया में उनका दूसरा शतक है।

रूट ने रिकी पोंटिंग की बराबरी की
इस पारी के साथ ही रूट ने टेस्ट क्रिकेट में एक और बड़ा मुकाम हासिल कर लिया। अपने 41वें टेस्ट शतक के दम पर वह टेस्ट शतकों की ऑल-टाइम सूची में ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज रिकी पोंटिंग की बराबरी करते हुए संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। खास बात यह है कि पोंटिंग ने यह उपलब्धि 168 टेस्ट मैचों में हासिल की थी, जबकि रूट ने सिर्फ 163वें टेस्ट में ही यह कारनामा कर दिखाया।
