Udayprabhat
Breaking Newsuttrakhandराजनीति

Kedarnath Election Result: BJP की आशा नौटियाल 2289 वोटों से आगे, निर्दलीय त्रिभुवन दूसरे नंबर पर

चौथे राउंड तक आशा नौटियाल (भाजपा) को 6665, त्रिभुवन (निर्दलीय) को 4875 और कांग्रेस को 4376 वोट पड़े हैं। शाम तक सीट के नतीजे सामने आ जाएँगे

रुद्रप्रयाग: 20 नवंबर को केदारनाथ सीट पर हुए उपचुनाव में 90 हजार से ज्यादा मतदाताओं ने वोट किया। मैदान में छह प्रत्याशी उतरे, और अब उनके भाग्य का फैसला कुछ ही देर में हो जाएगा। काउंटिंग का चौथा राउंड चल रहा है, तीसरे राउंड तक दुसरे स्थान पर रहने के बाद कांग्रेस तीसरे नंबर पर खिसक गई है। चौथे राउंड तक आशा नौटियाल (भाजपा) को 6665, त्रिभुवन (निर्दलीय) को 4875 और कांग्रेस को 4376 वोट पड़े हैं।

केदारनाथ उपचुनाव रिजल्ट: चौथा राउंड
भाजपा आशा नौटियाल – 6665 वोट
कांग्रेस मनोज रावत – 4376 वोट
त्रिभुवन (निर्दलीय) – 4875 वोट
Latest: भाजपा – 2289 वोटों से आगे. शाम तक केदात्नाथ सीट के नतीजे सामने आ जाएँगे।

Leave a Comment