Udayprabhat
uttrakhandराज्य

Uttarakhand – डीएम की पहल पर राजधानी दून में जल्द दिखाई देंगे आधुनिक आउटलेट

शुरूआती चरण में चार जगह कचहरी परिसर, सुद्धोवाला, कोरोनेशन हॉस्पिटल, गुच्छुपानी में खुलेंगे आउटलेट

देहरादून। जिला देहरादून में जल्द ही आधुनिक आउटलेट कैफे, रेस्टोरेंट देखने को मिलेंगे। इसके साथ ही महिला स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों को विपरण की बेहतर सुविधा मिलेगी। जिला प्रशासन ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है, जल्द ही इसकी डीपीआर तैयार कर दी जाएगी।

शुक्रवार को जिलाधिकारी सविन बसंल ने बताया कि जिले में स्वयं सहायता समूहों की आजीविका बढ़ाने और राज्य के स्थानीय उत्पादों विवरण के लिए प्लेटफार्म उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आधुनिक आउटलेट कैफे रेस्टोरेंट खोले जाने की योजना पर कार्य चल रहा है। शुरूआती चरण में चार स्थानों कचहरी परिसर, सुद्धोवाला, कोरोनेशन हॉस्पिटल, गुच्छुपानी में जल्द ही आधुनिक आउटलेट खोले जाएंगे।

कोरोनेशन चिकित्सालय में जहां आने वाले तीमारदारों को सुविधा मिलेंगी, वही कलेक्ट्रेट परिसर में एक आधुनिक कैंटीन बनने से लोगों को स्थानीय उत्पादन मिलेंगे। इसके अलावा सुद्धोवाला में आउटलेट खुलने से पर्यटकों को सुविधा मिलेगी।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अभिनय शाह बताया कि जिलाधिकारी के आइडिया पर एनआरएलएम से स्वयं सहायता समूहों की आजीविका बढ़ाने के लिए निर्णय लिया गया है।

Leave a Comment