न्यूज डेस्क| साउथ फिल्म इंडस्ट्री के रॉकिंग स्टार यश(Rocking Star Yash) की सुपरहिट फिल्म KGF के सीक्वल का टीजर रिलीज कर दिया गया है. पहले घोषणा की गई थी टीजर को यश के बर्थडे यानि 8 जनवरी को रिलीज किया जाएगा लेकिन प्रोडक्शन ने एक दिन पहले ही फैंस को सरप्राइज देने के लिए टीजर ट्रेलर रिलीज कर दिया. शानदार एक्शन और रॉकी भाई के किरदार ने KGF Chapter 1 को दर्शकों कको अपना दीवाना बना दिया था. यश की पर्सनैलिटी और एक्टिंग रॉकी भाई के किरदार में लोगों ने काफी पसंद की. फिल्म की कहानी में रॉकी की लापरवाही, मां को किया वादा, अंडरवर्ल्ड, एकशन पैक्ड सींस, सड़क से उठकर गरीबों का मसीहा बन जाने और आखिर में एक अदद हीरोइन, सब कुछ है जो दर्शकों को एंटरटेनमेंट की फुल डोज दे.
होमबेल फिल्म्स(Hombale Films) की ये मूवी अपने सीक्वल में एक बड़ी स्टारकास्ट के साथ पर्दे पर आएगी. यश के अपोजिट श्रीनिधि शेट्टी(Srinidhi Shetty), विलेन के किरदार में संजय दत्त(Sanjay Dutt), प्रधानमंत्री के किरदार में रवीना टंडन(Raveena Tandon) टीजर में अपनी अपीयरेंस दे चुके हैं. स्टारकास्ट से सजी KGF2 की रिलीज डेट का भी दर्शकों को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा.