Udayprabhat
Breaking Newsuttrakhandदेहरादून

देहरादून में बाॕक्सिंग का चार दिवसीय महाकुंभ का खेला गया दूसरा मुकाबला

देहरादून: अखिल भारतीय शहीद लेफ्टिनेंट गौतम बॉक्सिंग प्रतियोगिता के द्वितीय दिवस क्वार्टर फाइनल के मुकाबले खेले गए। उक्त खेले गए मुकाबलों में विभिन्न सैन्य बलों एवं अर्धसैनिक बलों सहित विभिन्न खेल यूनिटों के लगभग 50 मुकाबलों में एलीट वर्ग के महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों द्वारा अपने उत्कृष्ट खेल को प्रदर्शन किया गया।

प्रतियोगिता के निर्णय निम्नलिखित रूप में रहे जिसमें महिला वर्ग में 48 किलो भार वर्ग में डीजीएआर की लक्ष्मी ने उत्तराखंड की मधुलिका को आरएससी के निर्णय से प्रथम चक्र में पराजित कर जीत दर्ज की वहीं जीबीएस-बी की मुक्केबाज आरती ने जीबीएस-ए की मुक्केबाज सुधमा को आरएससी के निर्णय से पराजित कर अगले चरण में प्रवेश किया।

57 किलो भार वर्ग में सीआईएफ की कमलजीत कौर को डीजीएआर की मंजू ने अंकों के आधार पर 0-5 से परास्त किया
एवं 70 किलो भार वर्ग में बीएचएएल यूनिट की खिलाड़ी बीo मोनिका ने आरएससि के आधार पर उत्तराखंड की निधी को पराजित किया। वहीं, पुरुष वर्ग के खेले गए मुकाबले में 50 किलो भार वर्ग में सेक्टर 9 यूनिट का प्रतिनिधित्व कर रहे भीम बी मोती ने आरएससी के आधार पर मुकाबला द्वितीय चक्र में ही अपने नाम पर जीबीसी-बी यूनिट के खिलाड़ी हिमांशु धामी को परास्त किया।

द्वितीय दिवस पुरुष एवं महिला वर्ग के सभी क्वार्टर फाइनल मुकाबले देर रात तक संपन्न किए जाएंगे ,जिनमें विजयी बाॕक्सर कल दिवस सेमीफाइनल मुकाबले की प्रतिस्पर्धा लड़ेंगे।

Leave a Comment