Udayprabhat
Breaking Newsuttrakhand

प्रदेश भर में मनाया जा रहा ईद-उल-फितर का त्योहार, एक-दूसरे से गले मिलकर लोगों ने दी मुबारकबाद

देहरादून: देशभर के साथ ही उत्तराखंड में भी सोमवार को ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जा जा रहा है. प्रदेश के तमाम ईदगाह और मस्जिदों में ईद की नमाज पढ़ी जा रही है.

उत्तराखंड समेत राज्य के कई शहरों में सोमवार को ईद-उल-फितर का त्योहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. नैनीताल के रामनगर में ईद की नमाज अदा की गई. मस्जिदों, ईदगाहों और खुली जगहों पर सुबह से ही नमाज अदा करने के लिए बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए.

ईद को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे,संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल तैनात है. जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया गया और हर गतिविधि पर नजर रखी गई. शहरों में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. ईद की नमाज के बाद मस्जिद के इमाम ने सभी को ईद की मुबारकबाद दी और अमन-चैन की दुआ मांगी. उन्होंने कहा कि यह त्योहार भाईचारे, प्रेम और सौहार्द का संदेश देता है,उन्होंने समाज में एकता और शांति बनाए रखने की अपील की.

Leave a Comment