Udayprabhat
accidentBreaking Newsuttrakhand

अल्मोड़ा में भूस्खलन की चपेट में आई जेसीबी, चालक की हुई दर्दनाक मौत

अल्मोड़ा: सड़क कटान के काम में लगे एक जेसीबी चालक की भूस्खलन के बाद पहाड़ से गिरे मलबे में दब जाने से दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार आज बृहस्पतिवार द्वाराहाट तहसील क्षेत्र में ग्राम असगोली से ग्राम पैठानी को पीएमजीएसवाई के अंतर्गत सड़क निर्माण का कार्य चल रहा था, सड़क निर्माण हेतु ग्राम घूने ग्राम सभा सिमल गांव तहसील द्वाराहाट में पंचघाटी कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा रोड कटिंग की जा रही थी।

इस दौरान सुबह अचानक पहाड़ दरक गया। जिसे अचानक भूस्खलन हुआ और जेसीबी पर भारी मलवा गिर गया। जेसीबी चालक भी मशीन के साथ मलबे के भीतर दब गया।

Leave a Comment