चमोली: सहकारिता, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री व चमोली के प्रभारी मंत्री धन सिंह रावत ने कर्णप्रयाग ब्लॉक सभागार में जनपद स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने चारधाम यात्रा तैयारियों की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. कैबिनेट मंत्री धन सिंह ने इस दौरान उन्होंने जनपद में 4871.59 लाख की 16 योजनाओं का शिलान्यास और
लोकार्पण किया।
चारधाम यात्रा तैयारियों को लेकर कर्णप्रयाग ब्लॉक सभागार में आयोजित बैठक में प्रभारी मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि सरकार चारधाम यात्रा को लेकर सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. बैठक में एनएच, विद्युत, पेयजल और स्वास्थ्य विभाग पर मुख्यत: फोकस किया गया. उन्होंने बताया कि यात्रा मार्ग पर तीस एंबुलेंस वाहनों की तैनाती की गई है.
जिला प्रशासन को बदरीनाथ में हो रहे निर्माण कार्यों को यात्रा से पूर्व समाप्त करने के निर्देश दिए. परिवहन विभाग को वाहनों की जांच, ग्रीन कार्ड, विद्युत विभाग को विद्युत व्यवस्था दुरूस्त करने और पर्यटन विभाग को यात्रियों का पंजीकरण सहित अन्य कार्यों को समय से पूर्व पूरा करने को कहा।
योजनाएं-
राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज बांजबगड़ में 3 प्रयोगशालाओं के निर्माण कार्य का लोकार्पण किया
श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर गोपेश्वर में ऑडिटोरियम भवन के निर्माण कार्य का लोकार्पण किया
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर के अंतर्गत छात्र छात्रावास एवं आई टी लैब के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया
राजकीय इंटर कॉलेज मैंठाणा में दो अतिरिक्त कक्ष कक्षाओं के निर्माण कार्य का लोकार्पण किया
राजीव गांधी नवोदय विद्यालय गैरसैण के निर्माण कार्य का लोकार्पण किया
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रायगढ़ी में कंप्यूटर कक्ष के निर्माण कार्य का लोकार्पण किया
राजकीय इंटर कॉलेज कांडई में भौतिक,रसायन एवं जीव विज्ञान प्रयोगशाला के निर्माण कार्य का लोकार्पण किया
राजकीय पॉलिटेक्निक गोचर में कक्षा कक्षों के निर्माण कार्य का लोकार्पण किया
राजकीय इंटर कॉलेज सवारीसैन में 4 अतिरिक्त कक्षा कक्षों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया
राजकीय इंटर कॉलेज नारायणबगड़ में 4 अतिरिक्त कक्ष कक्षों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया
राजकीय इंटर कॉलेज गोदली में 4 अतिरिक्त कक्ष कक्षों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया
राजकीय इंटर कॉलेज थराली में 4 अतिरिक्त कक्ष कक्षों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया
राजकीय इंटर कॉलेज मूनदोली में 4 अतिरिक्त कक्ष कक्षों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया
राजकीय इंटर कॉलेज नंदा नगर (घाट) में 4 अतिरिक्त कक्ष कक्षों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया
राजकीय इंटर कॉलेज गैरसैन में 4 अतिरिक्त कक्ष कक्षों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया
राजकीय इंटर कॉलेज कर्णप्रयाग में 2 अतिरिक्त कक्ष कक्षों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया