Udayprabhat
uttrakhand

उत्तराखंड: वनाग्नि नियंत्रण व प्रबंधन के काम को अधिक सुदृढ़ करने के लिए एनडीएमए देगा बजट

देहरादून: उत्तराखंड में सात जिले जंगल की आग दृष्टि से अधिक संवेदनशील है। एनडीएमए ने वनाग्नि नियंत्रण और प्रबंधन से जुड़े कामों को और अधिक मजबूत करने के लिए किन संसाधनों की आदि की आवश्यकता है, उसको लेकर प्रोजेक्ट रिपोर्ट मांगी है।

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने राज्य से वनाग्नि नियंत्रण व प्रबंधन के काम को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए बजट देगा। इसके लिए एनडीएमए ने राज्य से प्रोजेक्ट रिपोर्ट मांगी है। इस रिपोर्ट को तैयार करने में वन महकमा जुटा है।

एनडीएमए ने जंगल की आग की दृष्टि से देश के 19 राज्यों के जनपदों का चयन किया है। इसमें उत्तराखंड के सात जिले पौड़ी-गढ़वाल, उत्तरकाशी, नैनीताल, चंपावत, देहरादून, टिहरी गढ़वाल और अल्मोड़ा ही शामिल है।

Leave a Comment