देहरादून: डोईवाला से देहरादून की ओर जा रही लाहौरी ट्रेन का पेट्रो टच खराब हो जाने से करीब डेढ़ घंटा विलम्ब से दून के लिए रवाना हुई। इस दौरान यात्रियों को काफी दिक्कतें उठानी पड़ी।
शनिवार की सुबह करीब 10:45 के आसपास डोईवाला रेलवे स्टेशन से जैसे ही लाहौरी एक्सप्रेस दून के लिए रवाना हुई तो कुछ दूर आगे जाकर ट्रेन एकाएक रुक गई। बताया गया कि इलेक्ट्रिक टच में कुछ तकनीकी खराबी आने से ट्रेन रुक गई थी। इसके बाद टेक्निकल स्टाफ मौके पर पहुंचा। और ट्रेन को दुरुस्त करने में जुट गया।