दिल्ली में पानी संकट गहराया: घोंडा में महिलाओं का मटका फोड़ विरोध, भाजपा सरकार पर बरसीं ‘आप’ नेता.
सीएम रेखा गुप्ता और भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, महिलाओं ने कहा— “पानी के लिए तरस रही जनता, इस्तीफा दें मुख्यमंत्री”
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में पानी की भारी किल्लत के चलते लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। गुरुवार को घोंडा विधानसभा क्षेत्र में महिलाओं ने मटका फोड़कर विरोध प्रदर्शन किया। आम आदमी पार्टी की दिल्ली महिला विंग अध्यक्ष सारिका चौधरी और निगम पार्षद छाया गौरव शर्मा के नेतृत्व में हुए प्रदर्शन में भाजपा सरकार को जमकर घेरा गया।
प्रदर्शन में महिलाओं ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सारिका चौधरी ने कहा, “जब पानी ही नहीं है तो मटका लेकर क्या करें? भाजपा सरकार पूरी तरह विफल रही है। अगर केजरीवाल की सरकार होती, तो जनता को ये दिन नहीं देखने पड़ते।”
छाया गौरव शर्मा ने बताया कि उनके वार्ड में 24 घंटे बिजली गायब रही, बच्चे-बुजुर्ग सब परेशान हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महिलाओं को ₹2500 देने की गारंटी भी खोखली निकली—न 2500 मिले, न 25।
छाया ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा सरकार की “जहां झुग्गी, वहां मकान” योजना भी छलावा साबित हुई, झुग्गियां तोड़ी जा रही हैं, लेकिन वादे पूरे नहीं हो रहे।
प्रदर्शन के दौरान महिलाओं ने कहा कि “पानी पिलाना पुण्य है, लेकिन भाजपा सरकार ने तो वह भी छीन लिया। बदबूदार पानी टंकियों में आ रहा है, बच्चे बीमार हो रहे हैं, लेकिन सरकार बेपरवाह है।” महिलाओं की मांग है कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता खुद ग्राउंड पर आकर हालात देखें, और अगर जनता को पानी जैसी बुनियादी सुविधा नहीं दे सकतीं, तो उन्हें पद छोड़ देना चाहिए।