Ankita Bhandari Murder Case Update:
उत्तराखंड के बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्या मामले में अदालत ने अपना फैसला सुनाया है। कोटद्वार की अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत ने तीन आरोपियों – पुलकित आर्य, सौरभ भास्कर, और अंकित गुप्ता को दोषी ठहराया है।
यह अधिनियम उत्तराखंड सहित पूरे देश की जनता की नजरों में था, और फैसला सुनाने के दौरान कोर्ट परिसर की सुरक्षा के लिए 200 मीटर की दूरी पर पुलिस ने कड़ी निगरानी रखी। केवल वकील, मामले से जुड़े पक्ष और जरूरी स्टाफ को ही अंदर जाने की अनुमति दी गई। सजा का ऐलान जल्द ही किया जाएगा, और इस मामले में क्षेत्र में भारी पुलिस तैनाती की गई है।