नई दिल्ली: देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, 30 मई तक पूरे देश में कुल 2710 सक्रिय मामले दर्ज किए गए हैं। पिछले 24 घंटों में 511 नए केस सामने आए हैं। राजधानी दिल्ली की बात करें तो 56 नए संक्रमितों के साथ एक्टिव केस की संख्या 294 तक पहुंच गई है। इसी दौरान एक 60 वर्षीय महिला की कोरोना से मौत की पुष्टि भी हुई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के कोविड डैशबोर्ड के मुताबिक, दिल्ली में अब तक 214 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 77 मरीज हाल ही में संक्रमण से उबर चुके हैं। डॉक्टरों का कहना है कि अब कोरोना संक्रमण अधिकतर मामलों में सामान्य फ्लू या इन्फ्लूएंजा जैसा ही है, और गंभीर लक्षणों की संभावना कम है।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कोरोना की स्थिति पर बयान देते हुए कहा कि, “दिल्ली सरकार हालात पर नजर रखे हुए है। अस्पतालों में पूरी व्यवस्था मौजूद है, और कोई घबराने की जरूरत नहीं है। जरूरी सावधानियों के साथ स्थिति को पूरी तरह नियंत्रित किया जा रहा है।”
मुख्यमंत्री ने बताया कि फिलहाल दिल्ली में 19 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं, जबकि शेष मरीज होम आइसोलेशन में रहते हुए ठीक हो रहे हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि घबराएं नहीं, लेकिन सतर्कता जरूर बरतें। मास्क, स्वच्छता और सामाजिक दूरी जैसी सावधानियों को नज़रअंदाज़ न करें।