Udayprabhat
uttrakhand

ऋषिकेश: गंगा में डूबने से दो बच्चियों समेत एक बुर्जुग की मौत

आईडीपीएस के समीप में गंगा में डूब रही तीन बच्चियां में से एक को बचाया.

ऋषिकेश: आईडीपीएस के समीप शमशान घाट गंगा में नहाने गई तीन बच्चियां अचानक डूबने लगी l स्थानीय लोगों ने एक बच्ची को बचा लिया, जबकि दो बच्चियां पानी में डूब गई।

शुक्रवार शाम को ऋषिकेश में एक दर्दनाक हादसे में तीन बच्चियां नदी में तेज बहाव की चपेट में आ गईं। हादसे में दो बच्चियों की मौत हो गई, जबकि एक को स्थानीय लोगों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

घटना शाम करीब साढ़े पांच बजे की है। जानकारी के मुताबिक, तीनों बच्चियां आईडीपीएल श्मशान घाट के पास नदी में नहाने गई थीं। इस दौरान अचानक तेज बहाव में फंसकर तीनों बच्चियां डूबने लगीं। स्थानीय लोगों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक बच्ची को बचा लिया, लेकिन दो अन्य लापता हो गईं।

घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और निरीक्षक कविंद्र सजवाण के नेतृत्व में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। कुछ ही घंटों के प्रयास के बाद डूबी हुई दोनों बच्चियों के शव बरामद कर लिए गए। तीनों बच्चियां नेपाली मूल की बताई जा रही हैं। मृत बच्चियों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

पुलिस और प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि नदी में नहाने के दौरान विशेष सावधानी बरतें, खासकर बच्चों को अकेले पानी में न जाने दें।

Leave a Comment