देहरादून: उत्तराखंड एसटीएफ ने नकली दवाइयों के आउटर बॉक्स, क्यूआर कोड और शराब के लेबल छापने के मामले में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए देहरादून के सेलाकुई क्षेत्र से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एसटीएफ प्रमुख नवनीत सिंह भुल्लर के निर्देशन में की गई।
एसटीएफ को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि प्रतिष्ठित दवा कंपनियों जैसे सन फार्मा, डॉक्टर रेड्डीज, झायडस, ग्लेनमार्क, अल्केम आदि के नकली बॉक्स और क्यूआर कोड छपवाकर देश के विभिन्न राज्यों में नकली दवाइयां बेची जा रही हैं, जिससे आमजन के जीवन पर गंभीर खतरा उत्पन्न हो रहा है।
सूचना के आधार पर बायखाला, सेलाकुई निवासी संजय पुत्र स्व. मुखत्यार को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से भारी मात्रा में नकली आउटर बॉक्स, क्यूआर कोड और शराब के नकली लेबल बरामद किए गए। आरोपी ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वह यह नकली सामग्री देहरादून की तीन अलग-अलग प्रिंटिंग प्रेसों से छपवाता था।
एसटीएफ इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश कर रही है और मामले की गहन जांच जारी है। दवाई कंपनियों की टीम भी इस कार्रवाई में पुलिस के साथ समन्वय में काम कर रही है।