देहरादून: उत्तराखंड के सहकारी बैंकों में 177 रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू होने जा रही है। सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने इस प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाते हुए जल्द ही विज्ञापन जारी करें।
यह भर्ती वरिष्ठ शाखा प्रबंधक (वर्ग-1) के 8 पद, कनिष्ठ शाखा प्रबंधक (वर्ग-2) के 65 पद और लिपिक/कैशियर (वर्ग-3) के 104 पदों के लिए की जाएगी। भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के उद्देश्य से इसका संचालन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सलेक्शन (IBPS) के माध्यम से किया जाएगा। डॉ. रावत ने बताया कि उत्तराखंड देश का पहला राज्य है जिसने सहकारी बैंकों में भी नियुक्तियों के लिए IBPS जैसी केंद्रीय संस्था को चुना है।
मंत्री ने बताया कि प्रदेश के सहकारी बैंकों का प्रदर्शन निरंतर बेहतर हो रहा है। एनपीए में गिरावट और वित्तीय लेनदेन में वृद्धि से यह साबित हुआ है कि सहकारी बैंक अब राष्ट्रीयकृत और निजी बैंकों की तर्ज पर उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। मोबाइल एटीएम, नेट बैंकिंग और आसान ऋण सुविधाएं इन बैंकों को ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों में भी लोकप्रिय बना रही हैं।
