Udayprabhat
Breaking Newsदेश

कालकाजी में झुग्गी बस्ती पर चला भाजपा सरकार का बुलडोजर, कार्रवाई में लगभग 1200 झुग्गियों को किया गया ध्वस्त

कालकाजी झुग्गी बस्ती पर चला बुलडोजर: 1200 परिवारों के आशियाने जमींदोज, विरोध में हिरासत में ली गईं आतिशी
झुग्गीवासियों का दर्द छलका-
“हम कहां जाएं? न कोई ठिकाना है, न विकल्प।”

नई दिल्ली: दिल्ली के कालकाजी स्थित भूमिहीन कैंप में बुधवार सुबह दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की। हाईकोर्ट से मंजूरी मिलने के बाद तीन दिन पहले नोटिस चस्पा किया गया था, जिसकी मियाद खत्म होते ही सुबह 7 बजे बुलडोजर चलने लगे। इस कार्रवाई में लगभग 1200 झुग्गियों को ध्वस्त किया गया।

इलाके में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी संख्या में दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई। स्थानीय निवासियों ने बताया कि पहले भी यहां से लोगों को हटाया गया था और कुछ को पक्के मकान दिए गए थे, लेकिन सैकड़ों परिवार आज भी बिना वैकल्पिक व्यवस्था के रह रहे थे। अब वे पूरी तरह से बेघर हो गए हैं।

विपक्ष ने इस कार्रवाई पर कड़ा विरोध जताया है। आम आदमी पार्टी की नेता और नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर सवाल उठाते हुए लिखा,
“रेखा गुप्ता जी, आपने कहा था एक भी झुग्गी नहीं तोड़ी जाएगी, तो फिर आज ये कार्रवाई क्यों?”

प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने आतिशी समेत कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया। प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि जब तक सभी झुग्गीवासियों को पक्के मकान न मिलें, तब तक कोई तोड़फोड़ न की जाए। आतिशी ने बताया कि यह मामला अब भी अदालत में लंबित है और आम आदमी पार्टी इसकी सुनवाई पर नजर रखेगी।

Leave a Comment