टिहरी गढ़वाल: नई टिहरी-घनसाली मोटर मार्ग पर बुधवार को एक भीषण बस हादसे में 18 यात्री घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब उत्तरकाशी से केदारनाथ की ओर जा रही एक बस टिपरी से करीब 1.5 किलोमीटर आगे डबा खाले नामक स्थान पर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई।
बस में कुल 35 यात्री सवार थे। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ (SDRF) की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनमें एक पुरुष, एक महिला और एक बच्चा शामिल हैं। इन्हें तत्काल 108 एंबुलेंस सेवा के माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, नंदगांव भेजा गया।
इसके अलावा करीब 15 यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, ये सभी यात्री गुजरात के रहने वाले हैं। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए प्रशासन को सूचना दी और शुरुआती रेस्क्यू में मदद की। घटना की जांच जारी है।