Udayprabhat
Breaking Newsuttrakhand

हरिद्वार: आग की चपेट में आकर कई झोपड़ियों हुई जलकर राख, फायर ब्रिगेड ने बमुश्किल पाया काबू

हरिद्वार: पंतद्वीप मैदान में झुग्गी झोपड़ियों में भीषण आग लग गई. आग की चपेट में आकर दर्जन भर झोपड़ियां जलकर राख हो गई. गनीमत रही आग लगने से कोई जनहानि नहीं हुई. झोपड़िया में आग लगने पर आसपास मौजूद लोगों ने पानी से आग बुझाने की कोशिश की. हालांकि आग की लपटें कम नहीं हुई. सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची और आग पर बमुश्किल काबू पाया. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. इस दौरान झुग्गी झोपड़ियां में रखा सामान भी जलकर राख हो गया.

हरिद्वार कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि पंतद्वीप में बीती रात झोपड़ियों में लगी आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका. हालांकि तब तक अधिकांश झोपड़ियां जल गई थी. आग से झोपड़ियों में रखा सामान भी स्वाहा हो गया है. दरअसल झोपड़ियां एक दूसरे से सटी हुई थी. एक झोपड़ी में आग लगते ही हवा के कारण दूसरी झोपड़ियों में पहुंच गई.

Leave a Comment