Udayprabhat
Breaking Newsदेश

परीक्षा पे चर्चा’ में पीएम मोदी छात्रों से बोले- आप लोग लें भरपूर नींद और खूब पीएं पानी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोर्ड परीक्षा 2025 से पहले देशभर के 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों से परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम (Pariksha Pe Charcha) के माध्यम से संवाद किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चर्चा में शामिल हुए छात्रों को तिल के लड्डू खिलाए. साथ ही उन्हें हेल्थ से जुड़े कुछ टिप्स भी दी. पीएम ने छात्रों को बताया कि उन्हें क्या खाना चाहिए और क्या नहीं. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विद्यार्थियों को परीक्षा के तनाव को दूर करने के लिए ‘क्रिकेट’ से जुड़ा एक मंत्र दिया.

हाल ही में परीक्षा पे चर्चा 2025 का एक टीजर जारी किया गया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली स्थित सुंदर नर्सरी में छात्रों से संवाद किया. इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों को गणित के सवालों का सामना करने के तरीके सिखाए. प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी स्कूल की यादों को ताजा करते हुए बताया कि कैसे उनके शिक्षक उनकी हैंडराइटिंग सुधारने की पूरी कोशिश करते रहे, लेकिन इसके बावजूद उनकी लिखावट में कोई सुधार नहीं हुआ. इसके बजाय, उनके शिक्षकों की हैंडराइटिंग और भी सुंदर हो गई. इस कार्यक्रम के दौरान कई छात्र-छात्राओं ने कविताएं भी सुनाईं. पंजाब, त्रिपुरा, केरल, बिहार, गया, राजस्थान सहित विभिन्न राज्यों के छात्र इस आयोजन में शामिल हुए.

पीएम मोदी ने किसी भी चीज को आत्मसात करने के टिप्स दिए हैं. उन्होंने कहा कि किसी भी बात को पहले सुनें, उसके बाद उसपर क्वेश्चन करें और उसके परिणाम सोचें, अब उसको अंडरस्टैंड करें और अंत में उसको खुद पर अप्लाई करें

Leave a Comment