पौड़ी गढ़वाल : उत्तराखंड में तकनीकी शिक्षा से जुड़े संस्थानों को प्रभारी व्यवस्था से मुक्त करने की कोशिश की जा रही है. इस कड़ी में एक तरफ जहां तकनीकी शिक्षा विभाग को स्थायी निदेशक दिया गया है तो वहीं बाकी संस्थानों में भी स्थायी तैनाती करने पर विचार चल रहा है. इन्हीं में एक इंजीनियरिंग कॉलेज घुड़दौड़ी भी है, जहां लंबे समय से निदेशक पद पर प्रभारी व्यवस्था चल रही है.
उत्तराखंड तकनीकी शिक्षा में पिछले कई महीनों से स्थायी निदेशक की तैनाती का इंतजार किया जा रहा था.ऐसे में शासन ने इस पर गंभीरता दिखाते हुए स्थायी निदेशक के तौर पर देशराज को जिम्मेदारी दे दी है. दरअसल देशराज पिछले 3 महीने से प्रभारी निदेशक के तौर पर काम देख रहे थे. लिहाजा कार्मिक विभाग ने इस पर DPC करते हुए स्थायी निदेशक पद पर उनकी तैनाती का रास्ता साफ किया है.
इससे पहले तकनीकी शिक्षा विभाग में आरपी गुप्ता निदेशक पद पर रहे हैं और सेवाएं खत्म होने के बाद भी आरपी गुप्ता को 6 महीने का सेवा विस्तार दिया गया था. हालांकि आरपी गुप्ता का सेवा विस्तार का समय खत्म होने के बाद से ये पद खाली चल रहा था. निदेशक पद पर DPC के बाद मुख्यमंत्री के अनुमोदन मिलते ही देशराज को स्थायी निदेशक बनाया गया है.