Udayprabhat
Breaking Newsuttrakhand

उत्तराखंड: सचिवालय में आज CM धामी कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक, भू-कानून पर लग सकती है मोहर

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में बुधवार को उत्तराखंड मंत्रिमंडल की बैठक आहूत होगी। आगामी विधानसभा बजट सत्र से पहले होने जा रही मंत्रिमंडल की बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। क्योंकि तमाम विभागों की नियमावलियों पर कैबिनेट की मुहर लगने के साथ ही संशोधित भू-कानून पर भी मंत्रिमंडल मुहर लगा सकता है।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिछले साल ही आगामी विधानसभा बजट सत्र में सख्त भू-कानून लाने की बात कही थी। इसके लिए उन्होंने समिति का गठन भी किया था। कमेटी ने अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंप दी है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि 12 फरवरी को होने जा रही कैबिनेट की बैठक में संशोधित भू-कानून प्रस्ताव पर मुहर लगा सकती है।
आगामी विधानसभा बजट सत्र के तिथियों और जगह का ऐलान हो चुका है, लेकिन बजट का आकार क्या होगा, यह निर्णय मंत्रिमंडल की बैठक में ही फाइनल होगा। ऐसे में मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट के आकार पर भी चर्चा के साथ ही मुहर लगने की संभावना है।

इसके अलावा आश्रितों को नौकरी देने का रास्ता भी साफ होगा। 12 फरवरी को सचिवालय में सुबह 11:00 से शुरू होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक में योग नीति, महिला नीति समेत तमाम प्रस्ताव पर मुहर लगा सकती है। इसके अलावा चीनी मिलों के 123 सीजनल मृतक कर्मचारियों के आश्रितों को नौकरी देने का रास्ता भी साफ हो सकता है। बता दें कि वर्ष 2024 में अगस्त महीने में हुई मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान सीजनल मृतक कर्मचारियों के आश्रितों को नौकरी दिए जाने संबंधित प्रस्ताव में कुछ कमियां होने के चलते मंत्रिमंडल ने वापस भेज दिया था। उम्मीद की जा रही है कि मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान इस प्रस्ताव पर मुहर लगा सकती है.

Leave a Comment