Udayprabhat
Breaking Newsuttrakhandखेलदेश

उत्तराखंड: हल्द्वानी के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में होना आज 38वें राष्ट्रीय खेलों का समापन

देहरादून: मंगलवार 28 जनवरी 2025 को शुरू हुए 38वें राष्ट्रीय खेलों का आज 14 फरवरी को समापन समारोह है। इस समारोह में करीब दो हजार वीआईपी और ढाई हजार वीवीआईपी समापन समारोह आयोजन का हिस्सा बनेंगे। वहीं इस बार राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने पदकों का शतक पूरा कर नया इतिहास रचा है.

इस बार उत्तराखंड राष्ट्रीय खेलों में पदकों का शतक पूरा कर नया इतिहास रचा है. उत्तराखंड ने राष्ट्रीय खेलों के इतिहास में पहली बार 100 से ज्यादा मेडल हासिल किए हैं. इससे पहले गोवा में हुए 37वें नेशनल गेम्स में उत्तराखंड को केवल 24 मेडल मिल पाए थे. लेकिन इस बार उत्तराखंड ने पिछली बार से 4 गुना अधिक मेडल हासिल किए हैं. बीते गुरुवार को उत्तराखंड के पदकों की संख्या 100 से अधिक पहुँच गई.

राज्य को मिले 24 स्वर्ण पदक
उत्तराखंड ने इस बार पूरे 24 गोल्ड मेडल हासिल किए हैं. जिनमें से मॉडर्न पेंथलॉन में 6 स्वर्ण, वहीं कनोइंग और कयाकिंग में 5 स्वर्ण पदक मिले हैं। उत्तराखंड की एथिलिट अंकिता ध्यानी ने 3000 और 5000 मीटर की दौड़ में उत्तराखंड को स्वर्ण पदक दिलाया. उत्तराखंड को लॉन बॉल में भी एक गोल्ड मिला राज्य को सबसे पहला गोल्ड वुशु प्रतियोगिता में मिला था.

Leave a Comment