उत्तरकाशी (उत्तराखंड): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शीतकालीन यात्रा के दौरान उत्तराखंड को दो नए ट्रैकिंग रूट मिलने जा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुखबा और हर्षिल दौरे के दौरान जादूंग घाटी के विश्व के दूसरे ऊंचे ट्रैक जनकताल और नीलापानी घाटी में मुलिंगना पास का शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुखबा, हर्षिल घाटी में प्रस्तावित दौरे में जिले के पर्यटन को एक नया आयाम मिलने की उम्मीद जग गई है.
गंगोत्री नेशनल पार्क व आइटीबीपी की संयुक्त टीम इसका सर्वे भी कर चुकी है. बीते वर्ष सीमांत क्षेत्र के भ्रमण पर आए राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह को भी इस ट्रैक के जल्द खुलने की जानकारी दी गई थी. अब जबकि 27 फरवरी को प्रधानमंत्री मोदी का उत्तरकाशी दौरा प्रस्तावित है, तो ट्रैक के उद्घाटन का इससे बेहतर अवसर और कोई नहीं हो सकता है.