Udayprabhat
Breaking Newsuttrakhandदेहरादून

उत्तराखंड: भू कानून की मांग को लेकर विधानसभा के गेट पर पहुंचे पूर्व विधायक भीमलाल आर्या, किया जोरदार हंगामा

देहरादून: मंगलवार से शुरू हुए बजट सत्र के पहले दिन ही पूर्व विधायक भीमलाल आर्या विधानसभा के गेट पर पहुंच गए जहां पर उन्होंने भू कानून को लेकर जोरदार नारे बाजी की।

उत्तराखंड में भू कानून को लेकर चल रही चर्चा पर सिसायत गर्मा गई है. इसका असर विधानसभा सत्र के पहले दिन देखने को मिला, जहां पर थराली से पूर्व विधायक भीमलाल आर्या अचानक विधानसभा के गेट पर पहुंच गए. उनके साथ एक और समर्थक ने विधानसभा के मुख्य गेट पर पहुंचकर भू कानून को लेकर नारेबाजी की.

सभी बैरिकेटिंग पार करके विधानसभा के मुख्य गेट पर पहुंचे भीमलाल आर्या के हंगामे के बाद सुरक्षा कर्मियों के हाथ पांव फूल गए. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने पूर्व विधायक भीमलाल आर्या और उनके साथ मौजूद एक और समर्थक को रोकने की कोशिश की. लेकिन उसके बावजूद भी लगातार भीमलाल आर्या और उनके समर्थक नारेबाजी करते रहे.

भू कानून उत्तराखंड में लगातार ज्वलंत विषय बनता जा रहा है. लंबे समय से उत्तराखंड के युवा भू कानून को लेकर मांग उठा रहे हैं. विपक्ष की तरफ से भी लगातार सख्त भू कानून की मांग की जा रही है.

Leave a Comment