हरिद्वार: कनखल थाना क्षेत्र के जगदीशपुर स्थित अंग्रेजी वाइन शॉप से हुई चोरी के मामले में हरिद्वार पुलिस ने दोनों चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. कोर्ट में पेश करने के बाद दोनों को जेल भेज दिया है.
तहरीर में बताया गया था कि रात में अज्ञात चोरों ने जगजीतपुर स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान के पिछले गेट का ताला तोड़ दिया. दुकान के अन्दर काउन्टर में रखा बैग जिसमें लगभग 37 से अधिक रुपये व कुछ दस्तावेज रखे थे, वो चोरी कर लिए.
जुटाई गई सूचनाओं और बरामद एविडेंस की मदद से रात में पुलिस टीम ने खोखरा तिराहा जगजीतपुर के पास निर्माणाधीन फ्लाईओवर के नीचे से दो संदिग्ध को पकड़ा और उनकी तलाशी ली गई. तलाशी लेने पर एक बैग जिममें 37,150 रुपये, ठेके से सम्बन्धित दस्तावेज एवं एक तमंचा 12 बोर बरामद हुआ.