Udayprabhat
Breaking Newsuttrakhandहेल्थ

आरजी हॉस्पिटल्स 23 फरवरी को देहरादून में होगी सबसे बड़ी हेल्थ रन

विभिन्न श्रेणियां में विजेताओं को दिए जायेंगे करीब डेढ़ लाख के नगद इनाम

देहरादून, 18 फरवरी:  आरजी हॉस्पिटल्स द्वारा 23 फरवरी को देहरादून की सबसे बड़ी हेल्थ रन, आरजी मैराथन 7.0 का आयोजन किया जा रहा है। यह एक निःशुल्क पहल है, जिसमें अब तक 25,000 से अधिक पंजीकरण हो चुके हैं।
मंगलवार को आयोजित प्रेस वार्ता में आयोजको ने बताया कि इस भव्य आयोजन में प्रसिद्ध मैराथन धावक और बॉलीवुड सेलिब्रिटी मिलिंद सोमन भाग लेंगे और प्रतिभागियों को फिटनेस और सक्रिय जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करेंगे। आरजी मैराथन में दो श्रेणियां 5 किलोमीटर और 10 किलोमीटर में होंगी।
प्रतिभागिता को प्रोत्साहित करने और सर्वश्रेष्ठ धावकों को सम्मानित करने के लिए, महिला और पुरुष श्रेणी के विजेताओं को नकद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
डॉ. मनोज गुप्ता सीनियर कंसल्टेंट यूरोलॉजी आरजी हॉस्पिटल्स, देहरादून ने कहा कि “नियमित शारीरिक गतिविधि, विशेष रूप से दौड़ना, समग्र स्वास्थ्य और रोगों की रोकथाम के लिए आवश्यक है।
अमित विग, हेड -स्ट्रैटेजिक इनिशिएटिव्स, आरजी ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स कहा कि आरजी मैराथन हमारे सामुदायिक स्वास्थ्य प्रयासों का विस्तार है। इसे निःशुल्क और सभी के लिए सुलभ बनाकर, हम लोगों को फिटनेस को प्राथमिकता देने और स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।”
इस दौरान पुनीत विग ग्रोथ एंड बिज़नेस कंसल्टेंट – आरजी ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स, डॉ. संकेत नारायण मेडिकल सुपरिटेंडेंट, डॉ. अक्षिता हेड एनेस्थीसिया और क्रिटिकल केयर आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment