Udayprabhat
Breaking Newsuttrakhand

उत्‍तराखंड के पूर्व मुख्‍यमंत्री हरीश रावत की बिगड़ी तबीयत, मैक्स अस्‍पताल में भर्ती

देहरादून: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की तबीयत बिगड़ गई है। जिसके चलते उन्‍हें देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती किया गया है। अस्पताल प्रशासन के अनुसार उनकी हालत स्थिर है। खांसी-जुकाम व सांस लेने में दिक्कत के चलते उन्हें अस्पताल लाया गया था। चिकित्सकों की टीम उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए है।

अस्पताल प्रशासन के अनुसार फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर बनी हुई है लेकिन उन्हें अभी चिकित्सा टीम की निगरानी में रखा जाएगा। डॉक्टर का कहना है कि उनकी स्थिति में सुधार के लिए सभी जरूरी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

हरीश रावत के बीमार होने की खबर पहनते ही उत्तराखंड के कई नेताओं और उनके समर्थकों ने उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। राजनीति में बेहद सक्रिय रहने वाले हरीश रावत प्रदेश की कांग्रेस राजनीति में एक महत्वपूर्ण चेहरा है और जनता के बीच उनके लोकप्रियता बनी हुई है।

Leave a Comment