Udayprabhat
Breaking Newsuttrakhandweather

Uttarakhand Weather : दून समेत कई ज‍िलों में बार‍िश से बढ़ेगी ठंड, अलर्ट जारी

उत्तरकाशी: जनपद में गुरुवार को मौसम ने करवट बदली. हर्षिल घाटी और जनपद के ऊंचाई वाले इलाकों में सुबह से बर्फबारी जारी है. वहीं गंगोत्री यमुनोत्री में भी बर्फबारी हो रही है. निचले इलाकों में घने बादल छाए हैं. सुबह 4 बजे से यमुनोत्री धाम सहित आसपास खरसाली गांव, जानकीचट्टी, नारायण पुरी, फूलचट्टी क्षेत्र में बर्फबारी तो निचले इलाकों बड़कोट तहसील क्षेत्र में रिमझिम बारिश हो रही है. बर्फबारी ने ठंडक बढ़ा दी है.

उत्तराखंड में बीती शाम से मौसम करवट ले रहा है, कई जगह बुधवार की रात से आंशिक बादल मंडराने लगे। राजधानी देहरादून में भी बुधवार की सुबह चटख धूप खिली, लेकिन दोपहर बाद आंशिक बादल छाने लगे देर रात तक बारिश के आसार बने रहे, लेकिन बारिश नहीं हुई। उत्तराखंड में लम्बे समय से तापमान में बढ़ोतरी हो रही थी लेकिन इन दिनों हल्की बारिश के कारण तापमान कहीं सामान्य तो कहीं सामान्य के नीचे उतर गया है. राज्य के विंटर पर्यटन स्थलों पर भी इन दिनों पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है। मौसम विभाग ने आज गुरुवार को भी प्रदेश के सात जिलों में गजर के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी है। वहीं राज्य के पर्वतीय जिलों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है।

बात दें कि विगत कई दिनों से खिली चटक धूप के बीच गुरुवार सुबह से ही मौसम ने करवट बदलनी शुरू कर दी थी. जिसके चलते जिले के तमाम क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई. वहीं यमुनोत्री धाम सहित हर्षिल घाटी में भी बर्फबारी होने से पर्यटन स्थलों में आए देश विदेश के श्रद्धालुओं ने बर्फबारी का लुत्फ उठाया. तापमान में आई इस भारी गिरावट के साथ ही पूरे जनपद में शीतलहर का प्रकोप शुरू हो गया है. उच्च हिमालयी क्षेत्रों के पहाड़ियों में बर्फबारी होने से निचले इलाकों में काड़ाके की ठंड बढ़ गई है.

Leave a Comment