Udayprabhat
Breaking Newsuttrakhandदेहरादून

देहरादून: डोईवाला में चौड़ीकरण की मांग, ग्रामीणों ने किया विधानसभा कूच

डोईवाला: डोईवाला दुधली रोड चौड़ीकरण की मांग को लेकर आज ग्रामीणों का एक जत्था विधानसभा कूच के लिए निकला. जिसे भारी पुलिस बल ने बीच में ही रोक दिया. प्रशासन ने जल्द समाधान का आश्वासन दिया जिसके बाद ग्रामीणों ने अगले हफ्ते विधानसभा कूच का ऐलान किया है.

बता दें कि ग्रामीण लंबे समय से डोईवाला दुधली बायपास मार्ग के रोड चौड़ीकरण की मांग कर रहे हैं.  ग्रामीणों का कहना है कि 7 किलोमीटर रोड को बनाने की मांग पिछले सात साल से हो रही है और रोड के संकरे होने से आए दिन एक्सीडेंट हो रहे हैं और कई लोग जान तक गंवा चुके हैं

ग्रामीणों का आरोप है कि लच्छीवाला में स्थित टोल टैक्स बचाने के लिए छोटे बड़े वाहन इसी रोड से जाते हैं और विधानसभा सत्र के दौरान भी पूरा ट्रैफिक यहीं डायवर्ट कर दिया जाता है. वाहन इसी बायपास मार्ग से निकलते हैं. ग्रामीणों का कहना है कि शासन प्रशासन से वार्ता विफल रही है अगर अगले एक हफ्ते में समाधान नहीं हुआ तो फिर विधानसभा का घेराव किया जायेगा.

Leave a Comment