Udayprabhat
Breaking Newsuttrakhand

श्रीनगर गढ़वाल : अवैध खनन पर प्रशासन की कड़ी कार्रवाई

श्रीनगर गढ़वाल: पौड़ी जिले में चल रहे अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन ने कड़ी कार्रवाही शुरू की है। जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान के निर्देशानुसार तहसील प्रशासन श्रीनगर एवं जिला खान अधिकारी की संयुक्त टीम द्वारा कई स्थलों पर जांच की गई.    जिला खान अधिकारी राहुल नेगी ने बताया कि श्रीनगर क्षेत्र में स्वीकृत 02 हेक्टेयर चुगान लॉट में तय सीमा से बाहर खनन किए जाने पर संबंधित पट्टाधारक की ई-खनन पोर्टल आईडी तत्काल प्रभाव से बंद कर दी गई है. साथ ही, इस अनियमितता के चलते पट्टाधारक पर ₹6.32 करोड़ की देयता निर्धारित की गई है.

श्रीकोट गंगानाली में रेलवे के पैकेज नंबर-6 अंतर्गत संचालित रेडमिक्स प्लांट की अनुमति समाप्त होने के बावजूद इसे संचालित किया जा रहा था. इस पर प्लांट को मौके पर सीज कर रेलवे को नोटिस जारी किया गया है.

Leave a Comment