Udayprabhat
Breaking Newsuttrakhand

उत्तराखंड को मिले 126 ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, सीएम धामी ने सौंपे नियुक्ति पत्र

देहरादूनः उत्तराखंड में 126 ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों के लिए 27 फरवरी 2025 का दिन बड़ा रहा. सरकार ने नियुक्ति पत्र देकर सभी को अपने-अपने क्षेत्र में राज्य की सेवा के लिए मौका दिया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीएम आवास पर सभी 126 नव चयनित ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों को बुलाकर न केवल नियुक्ति पत्र दिए.

राज्य के समग्र विकास के लिए गांवों का विकास जरूरी है. गांवों के विकास में एक ग्राम पंचायत विकास अधिकारी की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है.  प्रदेश में डबल इंजन की सरकार द्वारा प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं. उन्होंने कहा कि पंचायतों में कम्प्यूटरीकरण का कार्य किया जा रहा है. आगामी दो वर्षों में सभी पंचायतों में कंप्यूटर स्थापित किए जाएंगे.

Leave a Comment