Udayprabhat
Breaking Newsउत्तर प्रदेश

गोरखपुर: पोते ने दादा-दादी समेत 3 को उतरा मौत के घाट

गोरखपुर: जिले के जगह थाना क्षेत्र के मोतीराम अड्डा के कोईरान टोला में शुक्रवार की सुबह युवक ने दादा-दादी समेत परिवार के 3 लोगों को फावड़े से काटकर मौत के घाट उतार दिया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक रामदयाल पुत्र विजय बहादुर को गिरफ्तार कर लिया है.

बताया जा रहा है कि रामदयाल ने भोर में ही घर में विवाद किया था, जिसके बाद वह 200 मीटर दूर अपने खलिहान पर चला गया था. वहां पर रामदयाल ने पहले एक पशु के सिर पर फावड़े से हमला किया.
रामदयाल की मां कुसमावती देवी का कहना है कि एक सप्ताह पूर्व सड़क दुर्घटना में रामदयाल को चोट आई थी. उसी दिन से वह दिमागी रूप से डिस्टर्ब चल रहा है. भोर में अपने घर के तीन लोगों की हत्या कर दी. मां का कहना है कि घर में विवाद किया तो पति-पत्नी दोनों घर से निकल गए थे. इसके बाद वह खलिहान की तरफ पहुंचा और घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

Leave a Comment