Udayprabhat
Breaking Newsuttrakhandदेहरादून

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ के पीआरओ विपिन बहुगुणा इंस्पेक्टर पद पर हुए प्रमोट

देहरादून : पुलिस मुख्यालय देहरादून में बृहस्पतिवार के दिन मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में अलग-अलग जनपदों में सेवाएं दे रहे 32 उप निरीक्षकों के निरीक्षक पद पर प्रमोशन किए गए हैं। जिसमें 27 नागरिक पुलिस उप निरीक्षक व 05 अभिसूचना उप निरीक्षक शामिल हैं। वहीं पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी निरीक्षकों के पद पर पदोन्नति आदेश पर शुक्रवार को एसटीएफ में नियुक्त उपनिरीक्षक विपिन बहुगुणा, जो एसटीएफ में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पीआरओ की भी जिम्मेदारी देख रहे हैं, को निरीक्षक पद पर स्टार लगाकर तरक्की प्रदान की गई है। एसटीएफ कार्यालय में
आयोजित कार्यक्रम में एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा निरीक्षक पद पर पदोन्नत विपिन बहुगुणा को पुलिस उपाधीक्षक आर. बी. चमोला, अंकुश मिश्र एवं अन्य ऑफिसर्स की मौजूदगी में स्टार पहनाए गए।

Leave a Comment