Udayprabhat
Breaking Newsदेश

IIT Baba ने मीडिया हाउस में मारपीट और अभद्रता के लगाए कई आरोप

आईआईटी बाबा ने एक मीडिया हाउस में साक्षात्कार के दौरान मारपीट और अभद्रता का आरोप लगाया है। उन्होंने सेक्टर-126 थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शिकायत पर जांच की जा रही है। शुरुआती जांच में मारपीट की बात सामने नहीं आई है। शिकायती पत्र में अभय सिंह उर्फ बाबा ने कहा है कि उन्हें एक मीडिया हाउस में साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था।  प्रयागराज महाकुंभ से चर्चित IIT बाबा ने वीडियो प्रसारित कर एक मीडिया हाउस में साक्षात्कार के दौरान मारपीट व अभद्रता का आरोप लगाया है। उन्होंने सेक्टर-126 थाने में तहरीर दी है।
पुलिस को दिए शिकायती पत्र में अभय सिंह उर्फ बाबा ने कहा है कि उन्हें एक मीडिया हाउस में साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था। आरोप है कि वहां उनके साथ अभद्रता की गई। कुछ अज्ञात लोगों ने आकर उनके साथ मारपीट की।
एडीसीपी नोएडा सुमित शुक्ला ने बताया कि मामला संज्ञान में है। शिकायत पर जांच की जा रही है। शुरुआती जांच में मारपीट की बात सामने नहीं आई है।

Leave a Comment