Udayprabhat
Breaking Newsuttrakhand

चमोली: कड़ाके की ठण्ड में भी बेदखली के नोटिस के विरोध छठे दिन भी धरना जारी

वेदखली के नोटिस के विरोध लोगों ने जारी रखा धरना

थराली: बद्रीनाथ वनप्रभाग की ओर से बनभूमि में कई पीढियां से निवासरत लोगों को वेदखली के नोटिस के विरोध में विकासखंड थराली तथा देवाल के लोगों ने मालिकाना हक की मांग को लेकर प्रभावितों का आंदोलन कड़ाके की ठंड के बावजूद छठे दिन भी जारी रहा शनिवार को सवाड के ग्रामीणों ने धरना देकर अपना विरोध प्रदर्शन जताया. उन्होंने बताया वे कई पीढियां से यहां पर रह रहे हैं जिसमे अधिकतर लोगों द्वारा पक्की गौशाला को बनाया हुआ है अब वन विभाग द्वारा उन्हें बेदखली का नोटिस देकर उनके आशियाना से बेदखल किया जा रहा है।

लोगों ने बताया कि बताया वे पीढियो से वन भूमि में बसे गरीब भूमिहीन सैकड़ो परिवारों को भूमि खाली करने का नोटिस जारी हुआ है. जिससे लोगों में अपने भावी जीवन यापन को लेकर भारी अनिश्चिता व रोष व्याप्त है वहीं उन्होंने उप जिला अधिकारी थराली के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज कर बेदखली का नोटिस अभिलंब वापस लेकर प्रभावितों को मालिकाना हक दिए जाने की मांग की है.  कल हॉट कल्याणी के ग्रामीणों का धरना रहेगा आज धरने में कुंदन राम,गोपाल राम, रंजीत सिंह, शंकर राम, हीराराम,हरेंद्र राम, रंजीत राम,दलवीर राम,काम सिंह मेहरा नरेंद्र राम,खिलाफ सिंह, भरत सिंह, गंगा सिंह,भवान सिंह,  संतोष कुमार आदि बैठे ।

Leave a Comment