चमोली: बद्रीनाथ धाम के माणा के आगे घस्तौली मार्ग ग्लेशियर के बाद से अब तक बचाव कार्य लगातार जारी है। जिसमें 4 मजदूर की मौत हो चुकी है. अब तक 50 लोगों का रेस्क्यू किया जा चुका है..5 लोगों के लिए रेस्क्यू जारी है.
हिमस्खलन में फंसे लोगों बचाने के लिए आर्मी के जवान अपनी जान पर खेलते हुए जी तोड़ प्रयास कर रहे हैं। बचाव कार्य क्षेत्र में सात से आठ फीट तक बर्फ जमी हुई है, लेकिन जवान बिना रुके इस विषम परिस्थिति में रेस्क्यू अभियान चला रहे हैं। लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष श्रीवास्तव, पीआरओ डिफेंस देहरादून, ने जानकारी दी है कि अब तक 50 में से 23 श्रमिकों को जोशीमठ पहुंचाया जा चुका है। लेकिन इनमें से 4 घायलों की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई है, अब 5 अन्य लोगों की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। बर्फबारी से सड़कें बाधित हैं, जिस कारण छह हेलिकॉप्टरों को मजदूरों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात किया गया है।