काशीपुर। पुलिस ने साइबर फ्रॉड के कारोबार में लिप्त दो बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 9 लाख 80 हजार रुपये नकदी समेत 2 तमंचे व 2 कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपियों का संबंधित धाराओं में चालान किया है।
एसओजी प्रभारी एसआई रवींद्र सिंह बिष्ट टीम के साथ गश्त कर रहे थे। एक मुखबिर ने बताया कि दो युवक अवैध असलहे और मोटी रकम के साथ आने वाले हैं। एसओजी की सूचना पर बांसफोड़ान चौकी इंचार्ज एसआई मनोज धौनी, कां. अनिल कुमार व अमरदीप भी मौके पर पहुंच गए तथा वाहनों की चेकिंग करने लगे। इस दौरान मोहल्ला महेशपुरा की तरफ से आ रही कार को पुलिसकर्मियों ने उसे रुकने का इशारा किया तो कार सवार दो युवक कार से उतरकर भागने लगे तो टीम ने दौड़कर पकड़ लिया।
पूछताछ में युवकों की पहचान चांद मस्जिद के पास, जसपुर निवासी मौ. दाउद पुत्र मौ. अय्यूब व मौ. नत्था सिंह, जसपुर निवासी तरुण भारद्वाज पुत्र मनोज शर्मा के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो 315 बोर के तमंचे, दो जिंदा कारतूस व कार से नौ लाख अस्सी हजार रुपये बरामद कर लिए। आरोपियों ने बताया कि वऐ काशीपुर पैसे लेने आए थे। वे साइबर फ्रॉड में लोगो के पैसे ठगने वाले गिरोह का हिस्सा हैं।
उन्होंने बताया कि वे प्रियांशु नाम के एक लड़के को जानते हैं, जो दुबई में रहता है। प्रियांशु लोगों के साथ ऑनलाइन फ्रॉड करता है। वह उन पैसो को अलग-अलग खातों में भेजता है, जहां से पैसा आनॅलाइन किसी फर्जी फर्म के खातों में जाता है। इस बार वह जनता ट्रेडर्स के खाते में आया, जहां से रहमत शाह नामक फर्जी खाते में 25 लाख रुपये भेजे गए और वहां से पैसा हम लोग जो अकाउंट नंबर देते हैं, उनमें आता है। इस रकम को वेनिकालकर गोगी और नितिन अटवाल को देते हैं, जो हमें विदेशी नंबर से व्हाट्सअप कॉल करते हैं। यह पैसा वे डॉलर में कन्वर्ट करके आगे भेज देते हैं। जो पैसे आपने पकड़े है वह हमने अपने पहचान वाले दिलशाद पुत्र वजीर अहमद निवासी ढेला बस्ती, काशीपुर के खाते में यह कहकर की मैंने अपने पहचान वाले से पैसे मंगाने हैं और मेरा खाता ब्लॉक है, बोलकर मंगवा लिये थे और कल हमने 9 लाख 90 हजार रुपये इस के खाते में डलवाकर इससे 9 लाख 80 हजार रुपये मंगवा लिये थे और आज इससे पैसे लेकर हम लोग जा रहे थे। दोनों युवकों ने बताया कि पैसो का लेनदेन ज्यादा होने व लोगो को डराने के लिए हम दोनो ने यह तमंचे रखे थे, जो हमने ठाकुरद्वारा मे फैजान नामक आदमी से लिये थे। साईबर फ्रॉड में जसपुर के कई लोग हैं जिनके नाम सलमान उर्फ मोना मोबाईल, फरीद, अकबर, हफीज, देवेन्दर, फैजान उर्फ मोनू, बब्बू, हैदर बाजपुर, कृष्णा प्रियांश का भाई हल्द्वानी, मोनिस हल्द्वानी है। पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं पुलिस ने बरामद को कब्जे में लेकर कार को सीज कर लिया।
previous post