हरिद्वार: देहरादून से बलिया जा रही एक प्राइवेट आपरेटर की बस को पुलिस ने चंडी घाट पुलिस चौकी पर चेकिंग के दौरान रोक लिया। 49 यात्रियों के लिए पास इस बस में ठूंस-ठूंसकर कुल 74 सवारियां बैठाई हुई थी। पुलिस ने बस को सीज करते हुए चालक-परिचालक को जमकर फटकार लगाई। साथ ही यात्रियों को भी जागरूक किया। उनको कोई परेशानी न हो, इसके लिए दूसरे वाहन की व्यवस्था भी कराई गई।
निश्चित संख्या से अधिक सवारी भरने पर बस का एमवी एक्ट में चालान कर सीज किया गया। जबकि बस में बैठी सवारियों को उतरवाकर उन्हें जागरूक किया गया कि अपनी जान हथेली पर रखकर यात्रा न करें। इसके बाद अन्य वाहनों से उन्हें बलिया रवाना किया गया। श्यामपुर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि अधिकांश लोग होली की छुट्टी पर अपने घरों को जा रहे थे।