Udayprabhat
Breaking Newsuttrakhand

पीएम मोदी कल करेंगे उत्तराखंड दौरा, उत्तराखंड के विंटर टूरिज्म को करेंगे प्रमोट

उत्तरकाशी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 मार्च गुरुवार को उत्तराखंड के दौरे पर रहेंगे. पीएम मोदी इस दौरान मुखबा में मां गंगा के शीतकालीन प्रवास स्थल पर पूजा-अर्चना करेंगे. सुबह करीब 10:40 बजे वे ट्रेक और बाइक रैली को हरी झंडी दिखाएंगे।

इसके बाद पीएम मोदी हर्षिल में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. उत्तराखंड सरकार ने इस वर्ष शीतकालीन पर्यटन कार्यक्रम शुरू किया है. हजारों श्रद्धालु पहले ही विंटर टूरिज्म के तहत गंगोत्री के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा, यमुनोत्री के शीतकालीन प्रवास स्थल खरसाली, केदारनाथ के शीतकालीन प्रवास स्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ और बदरीनाथ के शीतकालीन प्रवास स्थल ज्योतिर्मठ का दौरा कर चुके हैं. इस कार्यक्रम का उद्देश्य धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देना और उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था, होमस्टे, टूरिज्म बिजनेस आदि को बढ़ावा देना है.

Leave a Comment