देहरादून: नमनदीप और पुत्र दीपा जग्गा के घर में किसी अज्ञात चोरों ने सोने , चाँदी की ज्वैलरी चोरी कर ली थी। उन्होंने तत्काल थाना पटेलनगर पर धारा 305 (A) पंजीकृत किया गया। उनका सपरिवार अपने निजी कार्य से हरिद्वार गये थे, 26 तारीख को जब घर वापस आये तो देखा कि घर के ताले टूटे हुए थे और सारा सामान बिखरा पडा था।
घटना की गंभीरता के दृष्टिगत उसके अनावरण तथा अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा दिये गए निर्देशों पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पटेलनगर द्वारा थाना स्तर पर पुलिस टीम गठित की गई। गठित टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना स्थल व उसके आस-पास आने जाने वाले मार्गो पर लगे CCTV कैमरो को चैक किया गया, साथ ही मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए घटना में शामिल अभियुक्तो के संबंध में जानकारी एकत्रित की गई।
पुलिस ने लगातार किये जा रहे प्रयासों के दौरान तारीख को पुलिस टीम को मुखबीर के माध्यम से घटना में शामिल अभियुक्तों के दोबारा चोरी की घटना को अंजाम देने की फिराक में ओम सिटी क्षेत्र में घूमने की सूचना प्राप्त हुई,
अभियुक्तो की तलाशी में उनके पास से ज्वैलरी व अन्य सामान बरामद हुआ, जिसके संबंध में सख्ती से पूछताछ करने पर अभियुक्तो द्वारा उक्त ज्वैलरी को विद्या विहार, पटेलनगर मे एक बंद घर से चोरी करना बताया गया। दोनो अभियुक्तो को गिरफ्तारी का कारण बताकर मौके से गिरफ्तार किया गया।