Udayprabhat
accidentBreaking Newsuttrakhand

उत्तराखंड में सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की हुई मौत

काशीपुर : बच्चे की दवा लेने अपनी मां और भतीजे के साथ काशीपुर आ रहे बाइक सवार युवक की हादसे में मौत हो गई. घटना से गुस्साए मृतकों के परिजनों ने कुंडा थाने में पहुंचकर आरोपी वाहन चालक को गिरफ्तार करने की मांग की. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

दरअसल काशीपुर के कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़ीनेगी मालधन तुमडिया डैम निवासी 36 वर्षीय बग्गा सिंह अपनी 69 वर्षीय मां प्रीतो कौर के साथ अपने 12 वर्षीय भतीजे शिवा को दवा दिलाने काशीपुर स्थित एक निजी अस्पताल बाइक से आ रहा था. इसी दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली ने उनकी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया है.

Leave a Comment