Udayprabhat
Breaking Newsuttrakhand

117वें अखिल भारतीय किसान मेले का शुभारंभ करेंगे पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी

7 मार्च को पंतनगर में 117वें अखिल भारतीय किसान मेला शुभारंभ,  30 हजार किसान होंगे शामिल

रुद्रपुर: 117वें अखिल भारतीय किसान मेले का शुभारंभ पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी द्वारा किया जाएगा.
जिसकी विश्वविद्यालय ने सभी तैयारी कर ली हैं. मेले में 30 हजार किसानों के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है.

पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय में कल से होने वाले चार दिवसीय 117वें अखिल भारतीय किसान मेले का शुभारंभ पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी द्वारा किया जाएगा. चार दिनों तक चलने वाले मेले में किसानों के लिए उन्नत बीज, कृषि में प्रयुक्त आधुनिक यंत्र, फूल, फल, सब्जियों के पौधों के लगभग 350 स्टॉल लगाए गए हैं.. चार दिनों तक चलने वाले मेले में देश के कई राज्यों सहित पड़ोसी मुल्क नेपाल के किसान भी शिरकत करेंगे. इसके अलावा किसानों के लिए वैज्ञानिक तरीके से खेती करने के गुर भी सिखाए जाएंगे.

Leave a Comment