Udayprabhat
Breaking Newsuttrakhand

Uttarakhand: चंपावत में पहली बार नशा तस्कर का एनकाउंटर…190 ग्राम स्मैक और तमंचा बरामद

चंपावत: उत्तराखंड में अवैध नशा और ड्रग के खिलाफ पुलिस अभियान चला रही है. अब पहली बार चंपावत में नशा तस्करों का एनकाउंटर हुआ है। चंपावत जिले के बनबसा थाना क्षेत्र में एसओजी और बनबसा थाना पुलिस के साथ नशा तस्कर की मुठभेड़ हुई है. पुलिस के अनुसार बीती देर रात हुई इस मुठभेड़ में तस्कर द्वारा भागने के दौरान पुलिस टीम पर फायरिंग की गई. एसओजी द्वारा नशा तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से 190 ग्राम स्मैक और तमंचा भी बरामद हुआ है.

स्मैक तस्कर पैर में गोली लगी और वो घायल हुआ है. वहीं एसओजी टीम ने घायल स्मैक तस्कर को गिरफ्तार कर इलाज हेतु टनकपुर अस्पताल में भर्ती करा दिया है. चंपावत जिले में स्मैक तस्कर के एनकाउंटर का यह पहला मामला सामने आया है. इससे पूर्व उधम सिंह नगर, हरिद्वार और देहरादून जनपदों में नशा तस्करों के खिलाफ एनकाउंटर हो चुके हैं.

Leave a Comment