Udayprabhat
Breaking Newsuttrakhand

उत्तराखण्ड एसटीएफ ने किया साईबरों ठगों के अन्र्तराष्ट्रीय ठगों के गिरोह का भण्डाभोड़.. पकड़े गये साईबर अपराधियों में से एक अपराधी दसवीं पास

देहरादून:वर्तमान में दक्षिण एशियाई देशों से संचालित हो रहे साइबर अपराधों के नेटवर्क के सम्बन्ध में माह मार्च वर्ष 2025 के प्रथम सप्ताह में भारत सरकार ने म्यामार से 540 भारतीय नागरिकों को स्वदेश वापस लाया गया, जिनमें से 22 नागरिक उत्तराखण्ड राज्य के थे।

जिसके सम्बन्ध में पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड महोदय ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस.टी.एफ के पर्यवेक्षण में एक टीम का गठन किया गया। एस.टी.एफ. ने आर.बी. चमोला, पुलिस उपाधीक्षक, एस.टी.एफ. के दिशा-निर्देशन में निरीक्षक, एन.के. भट्ट, निरीक्षक विपिन बहुगुणा व निरीक्षक देवेन्द्र नबियाल की एक टीम का गठन किया गया। प्राप्त सूचना के आधार पर गठित टीम 22 मार्च को थाना रायपुर क्षेत्रान्तर्गत स्थान महाराणा प्रताप चौक से आगे थानों रोड़ पर जिला पंचायत चुंगी के पास से 02 अपराधियो हरजिन्द्र सिंह पुत्र जरनैल सिंह नि0 ग्राम दिनेशपुर, थाना दिनेशपुर जिला उधमसिंह नगर तथा सन्दीप सिंह पुत्र पश्मिन्दर सिंह नि0 ग्राम अर्जुनपुर, पोस्ट दिनेपुर थाना दिनेषपुर जिला उधमसिंह नगर को काले रंग की एलकाजार कार में गिरफ्तार किया गया।

अपराधियों के कब्जे से 01 लैपटाप, 07 मोबाईल, 01 पासपोर्ट, 02 चैक बुक, 03 डेबिट कार्ड, 02 पैन कार्ड, 01 पास बुक, 01 अदद स्टाम्प मोहर एवं सुभम इन्टरप्राईजेज के नाम से मोहर लगे 04 एस0बी0आई0 बैंक के फार्म आदि बरामद हुए।

Leave a Comment