Udayprabhat
Breaking Newsuttrakhand

रुद्रपुर में सीएम धामी का लोगों ने किया ढोल नगाड़ों से स्वागत, विभिन्न विकासकार्यों का लोकार्पण का किया शिलान्यास

देहरादून: प्रदेश सरकार के तीन साल पूरे होने पर सोमवार को उधम सिंह नगर जिला प्रशासन द्वारा सेवा, सुशासन और विकास कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें सीएम धामी ने शिरकत की. इसके बाद सीएम धामी ने तीन साल में किए गए कार्यों के बारे में जनता को जानकारी दी. इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने नगर निगम द्वारा तैयार किए गए वेंडिंग जोन की दुकानों का शुभारम्भ करते हुए व्यापारियों को चाबी भी सौंपी. उन्होंने करोड़ों की लागत से होने वाले विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया गया.

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने  कहा डबल इंजन सरकार प्रदेश को विकास की ओर आगे बढ़ा रही है. उन्होंने कहा प्रदेश सरकार ने तीन सालों में बड़े फैसले लिए हैं. जिसमें नकल विरोधी कानून, भू कानून, यूसीसी जैसे अहम कानून बनाए गए है. उन्होंने कहा प्रदेश के किसानों के लिए सरकार तमाम योजनाओं को अमलीजामा पहना रही है. अनुदान में कृषि यंत्र, बिना ब्याज के कृषि ऋण दिया जा रहा है.युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए तमाम योजनाएं बनाई गई हैं.

Leave a Comment