देहरादून : प्रेमनगर क्षेत्र में फायरिंग मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को देशी तमंचे के साथ दबोचा लिया है. प्रेमनगर थाना पुलिस ने आरोपियों को कण्डोली से बिदोली की तरफ जाने वाले मार्ग से गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने पुराने विवाद को लेकर अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था. अब पुलिस घटना में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है.
पुलिस ने बुधवार देर रात को 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनसे 1 देशी तमंचा और 1 जिंदा कारतूस बरामद किया है। घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस की टीम अलग- अलग स्थानों पर लगातार दबिश दी जा रही है।
जानकारी के अनुसार युवक 24 व 25 मार्च की देर रात्री वह अपने दोस्तों के साथ अपने फ्लैट की बालकनी पर खडा था, इस दौरान अलग-अलग गाडियों में आये कृष पंवार, सूर्याशं चावला, मनस्वी पंडित, हरिवशं तथा 4- 5 अन्य युवकों द्वारा उनके फ्लैट के पास गाडियों से उतरकर उनके साथ गाली-गलौच करते हुए उन्हें जान से मारने की नीयत से उन पर फायरिंग कर दी तथा फ्लैट के पास खडी उनकी गाडी को छतिग्रस्त कर मौके से फरार हो गये। वादी द्वारा दी गई लिखित तहरीर के आधार पर तत्काल थाना प्रेमनगर पर बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
थाना प्रेमनगर पर अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया, गठित टीमों द्वारा घटनास्थल व उसके आस-पास आने जाने वाले मार्गो पर लगी सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को चैक करते हुए अभियुक्तों के सम्बंध में जानकारी एकत्रित की गई। तथाघटना के 24 घंटे के भीतर घटना में शामिल 02 अभियुक्तो को पुलिस ने 26 मार्च की देर रात्री को गिरफ्तार कर लिया। जिससे उनसे 1देशी तमंचा और 1 जिंदा कारतूस बरामद हुआ।