Udayprabhat
uttrakhand

नैनीताल: बजट ने रोक दीं जेजेएम की 200 योजनाएं, जल जीवन मिशन के लिए 265 करोड़ की है जरूरत

नैनीताल: केंद्र सरकार की सबसे महत्वपूर्ण जल जीवन मिशन योजना में बजट नहीं मिलने के चलते नैनीताल जिले की 200 योजनाएं अधर में हैं। इससे गर्मी में लोगों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ेगा।

केंद्र सरकार की सबसे महत्वपूर्ण जल जीवन मिशन (जेजेएम) योजना में बजट नहीं मिलने के चलते नैनीताल जिले की 200 योजनाएं अधर में हैं। इनमें 70 से 80 प्रतिशत तक काम हो चुका है, लेकिन बजट नहीं मिलने से योजना धरातल पर नहीं उतर पाई है। इससे गर्मी में लोगों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ेगा। जेजेएम योजना 957 करोड़ की है इसमें 690 करोड़ स्वीकृत हो गए और 265 करोड़ मिलना शेष है। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी की इस महत्वाकांक्षी योजना का लक्ष्य वर्ष 2024 तक प्रत्येक ग्रामीण घर में नल से जल की उपलब्धता को सुनिश्चित करना है।

जिले में 518 योजनाओं में 318 योजनाएं हो चुकी है पूरी नैनीताल जिले में जल जीवन मिशन योजना में कुल 518 योजना में से 318 योजनाएं पूरी हो चुकी हैं। जिले में 1,14,560 पेयजल कनेक्शन में से 8710 कनेक्शन अभी दिए जाने शेष हैं.

Leave a Comment