Udayprabhat
Breaking Newsuttrakhandदेहरादूनराजनीति

देहरादून में कांग्रेस महिला मोर्च का सीएम आवास कूच, बढ़ते अत्याचार को लेकर भाजपा सरकार पर लगाये आरोप

देहरादून: महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजधानी में आज बुधवार 26 मार्च को कांग्रेस ने बीजेपी सरकार के खिलाफ हल्ला बोल किया. उत्तराखंड कांग्रेस की महिला प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला के नेतृत्व में पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री आवास कूच किया. और भाजपा सरकार पर कई आरोप लगाए।

इस दौरान कुछ महिलाओं ने जबरदस्ती बैरिकेडिंग पर चढ़ विरोध प्रदर्शन भी किया. जबकि कुछ महिलाओं पर सड़क पर बैठक गई और सरकार के खिलाफ धरना देने लगी. महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने कहा कि उत्तराखंड में महिलाओं के साथ अत्याचार और उत्पीड़न की घटनाएं बढ़ रही है. इसलिए आज मुख्यमंत्री आवास घेराव करते हुए महिला सुरक्षा व अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने की आवाज उठाई जा रही है.

उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओं के पास रोजगार नहीं है और महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है. लेकिन भाजपा सरकार बीते 8 सालों से कुंभकर्णी नींद में सोई हुई है. ज्योति रौतेला का कहना है कि एक तरफ भाजपा सरकार 3 साल के कार्यकाल को बेमिसाल बता रही है, लेकिन दूसरी तरफ प्रदेश के लोग बेरोजगारी और महंगाई से त्रस्त हैं.

ज्योति रौतेला का आरोप है कि आज प्रदेश भर में महिलाएं सुरक्षित नहीं है. महिलाओं के साथ उत्पीड़न के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, लेकिन सरकार इन घटनाओं को रोकने के लिए कोई कड़े कदम नहीं उठा रही है. महिला कांग्रेस अध्यक्ष का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा व विधानसभा में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने का बिल पास किया, लेकिन अब तक इसे लागू नहीं किया गया.

Leave a Comment