हरिद्वार: दोस्तों के साथ हरिद्वार गंगा स्नान करने आया युवक नदी में डूबकर लापता हो गया। घटना सात मार्च को हुई। लेकिन युवक के परिजनों ने 26 मार्च को पुलिस को इस बात की जानकारी दी।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मुकेश कुमार निवासी होडल जिला पलवल हरियाणा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका भाई रोहतास बीते सात मार्च को अपने कुछ दोस्तों के साथ गंगा स्नान के लिए हरिद्वार आया था।
बताया कि शाम के वक्त उसका भाई अपने दोस्तों को गंगा घाट पर स्नान के लिए कह कर निकला, लेकिन वापस नहीं लौटा। दोस्तों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। जिसके बाद परिजन व दोस्त खुद से रोहतास की खोजबीन करते रहे। लेकिन कुछ पता न चल पाने के कारण बुधवार 26 मार्च को उन्होंने पुलिस को मामले की सूचना दी और गुमशुदगी दर्ज कराई।